राजधानी भोपाल के टीआईटी कॉलेज में सेक्स स्कैंडल मामले में कॉलेज की ही कुछ छात्राओं ने कॉलेज के छात्रों पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में अब तक दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कॉलेज प्रबंधन कह रहा है कि इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी उन्हें नहीं है। हैरान करने वाला कॉलेज प्रबंधन का यह बयान कई सवाल खड़े करता है।
राजधानी भोपाल के टीआईटी कॉलेज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। इसी कॉलेज में कुछ छात्राएं पढ़ती थी और उनका कहना है कि यहीं पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने उनके साथ ना सिर्फ रेप किया उन्हें ब्लैकमेल किया। इसके साथ ही लव जिहाद का भी यहां पर मामला है।
दरअसल छात्राओं का आरोप है कि पहले प्यार के झांसे में उन्हें फंसाया गया। उसके बाद उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए और फिर छात्राओं को ब्लैकमेल किया गया। लगातार 2 साल से उनका शारीरिक शोषण किया जा रहा था। छात्राओं ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने इसी कॉलेज में पढ़ने वाले दो पूर्व छात्रों को गिरफ्तार भी किया है।
लेकिन अब इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि टीआईटी कॉलेज प्रबंधन ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है। उनका कहना है कि यहां पर 17,000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जबकि जो पीड़ित छात्राएं हैं वो यहीं पर पढ़ाई करती थी। जो आरोपी छात्र हैं वह भी यहीं पर पढ़ाई करते थे। कॉलेज प्रबंधन को छात्राओं ने जानकारी दी। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और इसी का नतीजा यह निकला कि छात्राएं 2 साल तक शोषण का शिकार होती रहीं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है कि और कितनी छात्राएं हैं जो कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते इन आरोपियों का शिकार बन गई।