Bhopal Rape Case: लड़कियों के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को कोर्ट में ही वकीलों ने कूटा, पुलिसवालों के छूटे पसीने

Photo of author

By Mahendra Singh

भोपाल प्राइवेट कॉलेज की तीन हिंदू छात्राओं के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद अदालत परिसर में हंगामा मच गया था। इसी दौरान भड़के वकीलों ने तीनों आरोपियों की पिटाई कर डाली। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आरोपियों को जीप में डालकर कोर्ट परिसर से रवाना किया। इस मामले में वरिष्ठ वकील और राज्य बार काउंसिल के सह अध्यक्ष राजेश व्यास ने कहा कि वकील समुदाय खासकर युवा वकील इस घटना से बेहद नाराज हैं। हम अनुशासित तरीके से अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।

राज्य बार काउंसिल के सह अध्यक्ष राजेश व्यास ने कहा कि “ये जो घटना घटी है मध्य प्रदेश के सवा दो लाख ढाई लाख एडवोकेट्स बहुत ही गुस्से में हैं। और विशेष रूप से मध्य प्रदेश के युवा एडवोकेट्स बहुत गुस्से में है। घोर निंदा यह जो आपने देख रहे हैं जब से वो लोग आए हैं लव जिहाद वाले अभियुक्त तब से लेकर अभी तक पूरे एडवोकेट्स ना फोर्स को आगे अंदर आने दे रहे हैं और तरह-तरह से अच्छे अनुशासित हो के क्योंकि हम लोग भी कोर्ट ऑफिसर हैं। विरोध कर रहे हैं।”

सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां हिंदू संगठनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस दौरान हिंदू संगठनों ने अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया। तो वहीं पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट ले जाने से पहले उनका जुलूस निकाला था। इस दौरान उनसे उठक बैठक भी लगवाई। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी फरहान को 30 अप्रैल तक और आरोपी अली को 2 मई तक पुलिस को रिमांड पर सौंपा है।

दरअसल फरहान को पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड पर ले रखा था। लेकिन सोमवार को उसकी रिमांड की अवधि खत्म हो गई थी और इसी की निशानानदेही पर साहिल और अली की गिरफ्तारी की गई है। बता दें कि यह सनसनीखेज मामला 18 अप्रैल 2025 को तब सामने आया था जब एक पीड़िता ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि फरहान अली उर्फ़ फराज ने पहले उससे दोस्ती की। फिर उसका रेप करने के बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था और अपने दोस्तों से मिलवाने के लिए भी मजबूर करने लगा था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पे ले लिया है।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।