विराट कोहली ने जो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट अनाउंस कर दी है। पूरा देश इस वक्त हैरान भी है, अपसेट भी है। काफी ज्यादा ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर विराट कोहली आपने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट क्यों अनाउंस कर दी? अब इसी बीच जो विराट कोहली की वाइफ है अनुष्का शर्मा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पिक्चर डाली है और उसके साथ एक ऐसा मैसेज लिखा है जिससे ये साबित होता है कि अनुष्का शर्मा भी विराट के फैसले से कहीं ना कहीं जो है वो हैरान हैं। उन्होंने कोई ऐसी चीज थी जो आते हुए उन्होंने भी नहीं देखी थी। वो क्या थी?
अनुष्का शर्मा ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है विराट कोहली के साथ और उसी के साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है और वो मैसेज जुड़ा है। विराट कोहली की रिटायरमेंट से जो टेस्ट क्रिकेट से केवल 36 साल की उम्र में विराट कोहली रिटायर हो गए।
अनुष्का शर्मा ने लिखा हैं कि विराट पूरी दुनिया आपके रिकॉर्ड्स को याद रखेगी। आपके माइलस्टोनस को याद रखेगी। लेकिन मैं याद रखूंगी आपके वो आंसू जो शायद पूरी दुनिया ने कभी नहीं देखे। वो बैटल्स जो दुनिया ने कभी नहीं देखे। वो प्यार जो आपने इस फॉर्मेट को दिया है, इस गेम को दिया है, टेस्ट क्रिकेट को दिया है, मैं इस सबको याद रखूंगी। मुझे पता है कि ये टेस्ट क्रिकेट जो है आपसे कितना कुछ ले गया।
अनुष्का शर्मा को हमेशा कहीं ना कहीं यह लगा था कि विराट कोहली जब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तो वो टेस्ट क्रिकेट उस वक्त खेल रहे होंगे और वाइट्स में वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। तो उनको ये नहीं लगा था कि विराट इतनी जल्दी जो है वो टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट अनाउंस कर देंगे। उनको लगा था कि टेस्ट फॉर्मेट वो आखिरी फॉर्मेट होगा जिससे विराट कोहली रिटायर होंगे।
विराट अभी वन डे आगे खेलते रहेंगे लेकिन टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने अलविदा कह दिया है और शायद यही चीज उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को भी कहीं ना कहीं हैरान कर रही है। तो ये पूरी की पूरी वीडियो थी। अनुष्का शर्मा का पूरा मैसेज था जो उनका विराट कोहली के लिए था।