अक्षय तृतीया के दिन घर की तिजोरी में रख दें ये चीज, नहीं होगी धन की कमी

अक्षय तृतीया के दिन ऐसा कौन सा चमत्कारी प्रयोग आप करें कि धन की कमी ना रहे। आप अपने घर में तिजोरी किस दिशा में स्थापित करें। आप अपने घर की तिजोरी में अक्षय तृतीया के दिन ऐसी कौन सी चीज रख दें कि धन की कमी ना रहे। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आपकी तिजोरी में बन जाए और तिजोरी में धन बढ़ता चला जाए।

हर साल वैशाख मास में अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता है। शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को। यह हम सब जानते हैं और अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है। कोई भी मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। बिना मुहूर्त देखे आप अक्षय तृतीया के दिन जो है पूजन कर सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन शुभ काम कर सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन विवाह कर सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश कर सकते हैं। या कोई भी महत्वपूर्ण कार्य है उसकी शुरुआत आप अक्षय तृतीया के दिन कर सकते हैं। जैसे आपको कोई मंत्र जाप करना है, कोई पूजा शुरू करनी है, वह आप अक्षय तृतीया के दिन से शुरू कर लीजिए। कोई विशेष आराधना करनी है, विशेष तप करना है और कोई सिद्धि प्राप्त करनी है, वह आप अक्षय तृतीया के दिन शुरू कर लीजिए। जरूरी नहीं कि सिर्फ खरीदना कोई भी शुभ काम आप करना चाहते हैं वह आप अक्षय तृतीया के दिन शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही हमने आपको बताया कि गृह प्रवेश विवाह इत्यादि शुभ कार्य कार्य भी आप अक्षय तृतीया के दिन कर सकते हैं। जो लोग नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं, वह भी अक्षय तृतीया के दिन नई कार अपने घर ला सकते हैं।

सभी शुभ कार्यों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है। ऐसा शास्त्रों में वर्णन मिलता है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो। हमारा धन का स्थान पवित्र हो जाए। अक्षय पात्र बन जाए। उसमें धन की कमी ना रहे। हमेशा धन बना रहे। ऐसी कृपा हमें मां लक्ष्मी से प्राप्त हो। इसके लिए क्या विशेष प्रयोग आपको अक्षय तृतीया के दिन करना चाहिए? 

तो देखिए जहां भी आप धन रखते हैं ना वो धन का स्थान आपकी तिजोरी है। तो आपकी जो तिजोरी है वो घर में कहां होनी चाहिए और उस तिजोरी में अक्षय तृतीया के दिन क्या रखना चाहिए ताकि धन की कमी ना रहे। धन बढ़ता चला जाए। तो सबसे पहली बात तो यह है कि आप अक्षय तृतीया के दिन अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। मां लक्ष्मी को लाल रंग के पुष्प अवश्य अर्पित करें। मां लक्ष्मी को लाल रंग की चुनरी अवश्य चढ़ाएं और भगवान विष्णु को पीले रंग के पुष्प अवश्य अर्पित करें। पीले रंग के वस्त्र अवश्य जो है चढ़ाएं। तो ये दो छोटी बातें हैं जिनका ध्यान रखेंगे जब आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का पूजन करेंगे।

आपकी तिजोरी है या धन रखने वाली अलमारी है वह घर में कहां रखनी चाहिए? किस स्थान में रखनी चाहिए ताकि शुभता बनी रहे। धन आपके तिजोरी में बढ़ता चला जाए। आपकी वह तिजोरी अक्षय पात्र बन जाए। उसमें धन की कमी ना रहे। हमेशा बढ़ता चला जाए। तो देखिए वास्तु शास्त्र के अनुसार जो तिजोरी है या आपकी ऐसी अलमारी जिसमें आप पैसा रखते हैं वो आपको अपने घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना सबसे उत्तम माना जाता है। साउथ वेस्ट डायरेक्शन में रखना सबसे उत्तम माना जाता है। तो मान लीजिए आपके घर में तिजोरी कहीं और रखी हुई है। वह अलमारी कहीं और रखी हुई है। तो आप क्या करें कि अक्षय तृतीया के दिन उस तिजोरी को शिफ्ट कर दें। दक्षिण पश्चिम दिशा में या उस दीवाल में जो दक्षिण पश्चिम की दीवार है उस दीवार से लगा करके उस तिजोरी को आप अक्षय तृतीया के दिन रख दीजिए क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन आप जो स्थान का चयन कर लेंगे वो स्थान महत्वपूर्ण हो जाएगा।

इसलिए अपना अलमारी, अपनी तिजोरी जिसमें भी धन रखते हैं, उसको दक्षिण पश्चिम दिशा में रख लें। तो, अपनी तिजोरी की स्थापना दक्षिण पश्चिम दिशा में अक्षय तृतीया के दिन करें और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि धन की कमी ना रहे। उसके लिए कैसे प्रार्थना करेंगे? जैसे आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का पूजन अपने घर के मंदिर में कर रहे हैं। ऐसे ही अपनी तिजोरी में एक जो है स्वास्तिक बना लें और वहां पर अच्छे से सफाई करके तिजोरी में नीचे लाल कपड़ा बिछा लें और ऐसा पूजन करें कि जैसे आप मां लक्ष्मी का पूजन अपने घर के मंदिर में कर रहे थे। थोड़ा सा गंगाजल छिड़क दें, तिलक लगा दें, पुष्प चढ़ा दें, अक्षत अर्पित कर दें। घी का दीपक जलाकर आरती कर लें। मानो यह मां लक्ष्मी का स्थान है। ऐसे प्रणाम करके आप जो है पूजन कर लीजिए। और फिर उस तिजोरी को जब आप पूजन कर लें, प्रणाम कर लें तो उसमें जो आप धन रखते हैं, जो पैसे रखते हैं, वह रखिए। जैसे आप जो पहले से पैसे रखे हुए थे, वह रख लीजिए। गहना रखते हैं, सोना, चांदी जो रखते हैं, वह रख लीजिए। जो जो आप चीजें रखते हैं, वह रख लीजिए। 

उसके साथ ही आपको कि एक लाल रंग का कपड़ा लें। लाल रंग के कपड़े में पांच हल्दी की गांठ रखें और लाल रंग के कपड़े को बांध करके जब हल्दी की गांठ उसमें रख दें उसे बांध दीजिए और वहीं उसी तिजोरी में आप अक्षय तृतीया के दिन स्थापित कर दीजिए। 

इसके साथ ही एक नारियल लें। नारियल में जो है लाल रंग का कपड़ा बांधे और जहां आपने हल्दी रखा है उसके बगल में उस नारियल को भी स्थापित कर दीजिए। यह काम कब करना है आपको? अक्षय तृतीया के दिन। और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करना है कि हे मां लक्ष्मी हमारी तिजोरी में वास करें। हमारी तिजोरी में धन की कमी ना रहे। धन निरंतर बढ़ता चला जाए। इसके साथ ही आप अपनी तिजोरी में कुछ विशेष यंत्र रख सकते हैं। जैसे कुबेर यंत्र आप चाहे तो अपनी तिजोरी में स्थापित कर सकते हैं। कुछ लोग श्री यंत्र रखते हैं तो आप श्री यंत्र भी अपनी तिजोरी में स्थापित कर सकते हैं। नारियल और पांच हल्दी की गांठ लाल कपड़े में बांध करके अलग-अलग अवश्य रख लें। आप चाहे तो कुबेर यंत्र भी अपनी तिजोरी में रख सकते हैं और इसके बाद मां लक्ष्मी को प्रणाम करके धन रख करके और उस अलमारी को आप जो है बंद कर दीजिए।

अगले साल जब अक्षय तृतीया का पर्व आएगा तब आप फिर से पुनः इसी तरीके से पूजन करिएगा। तो यह उपाय कर लें। आप अक्षय तृतीया के दिन आप देखेंगे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आपकी तिजोरी में धन बना रहेगा। धन बढ़ता चला जाएगा।

Shyam Dangi

Leave a Comment