गर्लफ्रेंड गौरी के साथ एक्स-वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे आमिर खान, दोनों बेटों संग संडे बनाया फनडे

रविवार का दिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के लिए फैमिली टाइम लेकर आया। जब आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी और जवानी के दिनों की साथी रीना दत्ता के घर पहुंचे। वह भी अकेले नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेड के साथ। सोने पर सुहागा यह कि इस फैमिली गेट टुगेदर में आमिर खान के दोनों बेटे जुनैद खान और आजाद भी शामिल रहे। जिनकी कंपनी में आमिर ने अपने लेजी संडे को फन डे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हालांकि अब यही फैमिली गेट टुगेदर सोशल मीडिया पर आमिर की ट्रोलिंग की वजह भी बन रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है। दरअसल रविवार शाम आमिर खान को दोनों बेटों और गर्लफ्रेंड गौरी के साथ उनकी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्टर बेहद सिंपल लुक में दिखे आमिर ने कॉटन के प्रिंटेड कुर्ते के साथ लूज जेरिम जींस पहनी थी। तो वहीं गौरी भी प्रिंटेड फ्लोरल कुर्ता पहने दिखी। जुनैद और आजाद भी जुनैद और आजाद भी कैजुअल लुक में ही नजर आए। सभी के लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सभी रीना के घर में फुर्सत के लम्हे बिताने पहुंचे थे। 

इस दौरान सभी ने कैमरों को पूरी तरह से अवॉइड किया और कोई पोज़ नहीं दिया। हालांकि अब यही वीडियो आमिर की ट्रोलिंग की वजह बन रहा है। दरअसल कुछ लोगों को आमिर का गर्लफ्रेंड संग पहली पत्नी रीना के घर जाना खटका है। तो कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों के सामने ही आमिर बेशर्मी दिखा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने आमिर के टेंशन में होने की बात पर निशाना साधा है दरअसल पहलगाम अटैक के बाद आमिर खान ने अपनी फिल्म अंदाज अपना-अपना की रीरिलीज के मौके पर रखी गई स्क्रीनिंग से किनारा कर लिया था। आमिर की तरफ से कहा गया था कि वह इस वक्त बेहद दुख और दर्द में है हालांकि अब कुछ ही दिनों बाद रविवार को जब आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी संग पहली एक्स बीवी रीना के घर पहुंचे तो वीडियो देख लोगों ने उन पर निशाना साधने में देर नहीं लगाई। 

एक यूजर ने आमिर को बेशर्म कहते हुए लिखा बेशर्मी की हद होती है आमिर खान। एक और ने लिखा सेलिब्स का सही है अपने यहां तो दोनों औरतों में अच्छी फाइट होती। वहीं एक और ने लिखा है अजीब और कॉम्प्लेक्स रिश्ते एक औरने हैरानी जताते हुए सवाल किया कि कैसे लोग हैं यह। 

हालांकि इस तरह की ट्रोलिंग से आमिर को कोई फर्क नहीं पड़ता है। गौरी का आमिर की पहली एक्स बीवी रीना दत्ता के घर पहुंचना और साथ में एक्टर के दोनों बेटों का भी मौजूद होना साफ बताता है कि गौरी को आमिर का पूरा परिवार अपना चुका है और एक्टर की दोनों एक्स बीवियों संग भी गौरी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है गौरतलब है कि इस साल मार्च में अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने खुलासा किया था कि वह गौरी स्प्रेड के साथ बीते डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं तो वहीं इसी महीने आमिर गौरी को लेकर चाइना में हुए एक फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे इस दौरान दोनों की लव केमिस्ट्री ने कैमरों की अटेंशन खूब ग्रैब की थी।

Paridhi Sharma

Leave a Comment