मध्य प्रदेश में फिर मानवता हुई शर्मसार, दलित युवती के साथ पहले तो आरोपी ने रेप किया फिर तड़पने के लिए छोड़ा

Photo of author

By Mahendra Singh

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक मासूम दलित लड़की के साथ एक मुस्लिम युवक और साथियों ने दरिंदगी दिखाई है। दरअसल सोमवार को देवास के भौरासा थाने के नौसराबाद की रहने वाली एक दलित युवती के साथ पहले तो शौकत मंसूरी नाम के आरोपी ने मारपीट की और फिर उसका रेप किया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सुबह घायल अवस्था में युवती के मिलने के बाद हड़कंप मचा। नाराज परिजनों ने चक्का जाम करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर कारवाई की मांग की है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक राजेश सोनकर भी वहां पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की।

विधायक राजेश सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “रात में एक दुखद घटना हुई, एक शोकत नाम का व्यक्ति उस बच्ची को अपनी गाड़ी में बिठा के ले गया। उसके साथ में एक और भी था। रात भर लड़की गायब थी। उसके साथ में जिस प्रकार के अत्याचार हुए हैं वो उसके चेहरे पर जो निशान है चोट के वो उस बात को गवाह देते हैं। निश्चित रूप से उसके साथ में मारपीट हुई। अमानवीय अत्याचार उसके साथ में हुआ है।”

पुलिस भी युवती के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

एडिशनल एस पी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया की “आज सुबह जब उनके परिजन आए और उनको तत्कालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही साथ उनकी माताजी के स्टेटमेंट लिए गए जिसमें कि विस्तृत बयान लेकर देहाती नारसी लिखी गई है और उससे पृथ्वी पंजीकृत किया गया है। सेक्शंस मारपीट के हैं और 376 रेप के हैं और साथ ही साथ में एससी-एसटी एक्ट भी उसमें लगाई है।”

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कुछ ही घंटों में रेप के आरोपी शौकत मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता को इलाज के लिए इंदौर भी रेफर किया गया। मध्य प्रदेश से लगातार रेप के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।