बालाघाट गैंगरेप कांड में हुआ खुलासा, आरोपी ने की दरिंदगी फिर पैसे देकर मुंह बंद करने की कोशिश की

बालाघाट गैंगरेप कांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। बालाघाट में 23 अप्रैल को तीन नाबालिक और एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस रूह का पाने वाली घटना के बाद भी दो दिनों तक दोनों गांव के लोगों ने संयुक्त पंचायत की ताकि यह पूरा मामला गांव में रफादफा हो जाए। इस दौरान पंचायत में पीड़िताओं पर दबाव बनाया गया और पैसों का ऑफर भी रखा गया लेकिन भरी पंचायत में ही पीड़िता ने सबको अपनी आपबीती सुनाई। वो बोली इन लोगों ने हमारे साथ ज्यादती की है छोटी लड़कियों को नहीं छोड़ा हम इनके हाथ पैर जोड़ रहे थे। रहम के लिए पैर पकड़ रहे थे लेकिन यह हम पर बारी-बारी से टूट पड़े। अब कोई समझौता नहीं होगा। इन्हें कड़ी सजा दे दो। हम कानूनी कारवाई चाहते हैं। 

वहीं पीड़िता जिस शादी में गई थी उस दूल्हे के परिजनों ने बताया कि वह बच्चियां हमारे यहां मेहमान बनकर आई थी। लेकिन वह रात में ही सब घर जाने के लिए निकल गए थे। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ दरिंदगी की थी और उसके बाद मामले को दबाने के लिए 7 लाख रूपये भी ऑफर किए। 

जिनके यहाँ शादी थी उन ग्रामीण ने बताया कि “हम एक दो बार उनको समझा के भी देखे तो वो मान नहीं रहे थे। तो इसलिए हमने मामला पुलिस थाना को दे दिए। हम दो बार मीटिंग हुई थी तो दोनों बार की मीटिंग में क्या एक बार के मीटिंग में उन्होंने तो हम आरोपी है नहीं बोल दिए दूसरे बार के मीटिंग में हम ₹7 लाख लाख देंगे” 

यह पूरा मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस तत्काल एक्शन में आई और सात आरोपियों को हिरासत ने ले लिया। इस पूरे मामले में न्यूज़ मध्यप्रदेश ने जब एसडीएम अर्पिता गुप्ता से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गांव पहुंचकर परिवार से मिलना और उनमें आत्मविश्वास जगाना यह जरूरी था। हमने उन्हें बताया है कि वह दबाव या धमकी से परेशान ना हो हम आपके साथ हैं। परिवार और गांव के लोग डर रहे थे। तो हमने उनमें आत्मविश्वास जगाने का प्रयास किया है हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा को लेकर हमारी टीम पूरे टाइम मौजूद रहेगी पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। 

इस रेपकांड में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। फिलहाल पुलिस ने इन सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पीड़िताओं को इंसाफ मिल सके।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।

Leave a Comment