MP Weather Update: मौसम विभाग ने के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की दी चेतावनी जारी

Photo of author

By Mahendra Singh

मध्य प्रदेश में मौसम ने बीते दो दिनों से जबरदस्त रूप से करवट ली है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के बड़े हिस्से में बीते दो दिनों से तेज आंधियां चल रही है। जिससे कई जगहों पर अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मानें तो आज सोमवार को भी कई इलाकों के लिए अह तेज आंधी या बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अभी भी अधिकतम तापमान काफ़ी ज़्यादा बना हुआ हैं। बात अगर रविवार की करें तो रविवार को रतलाम जिले में जो अधिकतम तापमान 43° सेल्सियस के पार चला गया तो वहीं रतलाम के पास उज्जैन में जो अधिकतम तापमान है वह 41डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। 

राजधानी भोपाल समेत ज्यादातर हिस्सों में जो तापमान है वह 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है। लेकिन पश्चिमी मध्य प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। इस बीच में मौसम विभाग ने आज सोमवार को लेकर के अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात, झोंकेदार हवाएं जिनकी रफ्तार करीब 50 से 60 कि.मी प्रति घंटा होगी। इसके साथ ही ओलावृष्टि की ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ कई जगहों पर 40 से 50 कि.मी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं या फिर बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग ने जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शिवनी, मंडला, बालाघाट और पांडुरणा शामिल हैं। यहां पर मौसम विभाग के मुताबिक 50 से 60 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और ओलावृष्टि यहां हो सकती है। इसके अलावा नर्मदापुरम बैतूल देवास सिंगरोली और सागर जिलों के लिए मौसम विभाग ने वज्रपात यानी बिजली गिरने झंझात और 40 से 50 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग का मानना है कि हवा का जो पैटर्न बदला है इसकी वजह से फिलहाल मध्यप्रदेश में मौसम बदला है हालांकि मौसम विभाग ने इसके साथ साफ कर दिया है कि अगले एक-दो दिनों तक इसी तरीके का मौसम बना रहेगा। लेकिन 29 अप्रैल के बाद एक बार फिर से कई जगहों पर लू चलनी शुरू हो जाएगी। यानी 29 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट लेगा और भीषण गर्मी जो कि अप्रैल के शुरुआती दिनों में देखी गई थी एक बार फिर से वो भीषण गर्मी का दौर शुरू होगा जो पूरी मई के महीने तक जारी रहेगा। 

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।