₹7000 तक गिरा सोने का भाव, दाम सुनकर चकरा जाएगा सिर

Photo of author

By Rudrakshi Sharma

आसमान पर चढ़े सोने के दाम अब औंधे मुंह जमीन पर गिरे हैं। सोने में गिरावट कोई छोटी-मोटी नहीं पूरे ₹7000 के करीब है। सवाल यह है कि क्यों अचानक सोने के दाम इतना कम हुए हैं? तेजी से भाग रहा सोना अचानक क्यों सस्ता हो गया है? सोने के भाव अब गिरकर कहां पर पहुंच गए हैं? और क्या सोने में यह गिरावट आगे भी जारी रहने वाली है? क्या सोने की चमक फीकी पड़ गई है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ परमिलेंगे। साथ ही बतायेगे कि क्या अब चांदी निवेश का नया सितारा बनने वाली है? 

पिछले कुछ दिनों से सोना अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे आया है। सोने की कीमतें हाल ही में ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर थी। लेकिन अब यह ₹7,000 गिरकर ₹93,000 पर आ गई हैं। ग्लोबल मार्केट में भी कॉमक्स पर स्पॉट गोल्ड $3,255.60 प्रति औंस पर है जो 2% की गिरावट दिखाता है। लेकिन ऐसा क्यों हुआ?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों के बीच व्यापार तनाव में कमी आई है। जिससे सोने की सेफ हैवन यानी सुरक्षित निवेश की मांग घटी है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों को स्थिर रखने की खबरें आई हैं। जब ब्याज दरें स्थिर होती हैं तो लोग सोने की जगह बॉन्ड या बैंक डिपॉजिट जैसे विकल्पों की ओर जाते हैं। यही वजह है कि सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है। साथ ही कुछ निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचा जिसे प्रॉफिट बुकिंग कहते हैं। इसने भी कीमतों को नीचे खींचा है।

अब सवाल यह है कि क्या सोना और सस्ता होगा? एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने की हालिया तेजी एक बबल फेस थी। यानी डर की वजह से लोग सोना खरीद रहे थे। अब यह बुलबुला फट रहा है। उनका अनुमान है कि भारत के एमसीएक्स बाजार में सोना ₹88,000 से ₹89,000 तक गिर सकता है। ग्लोबल लेवल पर कॉमिक्स में यह $2,950 से ₹3,000 तक जा सकता है। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सोना पूरी तरह से नहीं टूटेगा। यह ₹91,600 से ₹1,200 के स्तर पर स्थिर हो सकता है जिसे कंसोलिडेशन कहते हैं। मतलब सोना कुछ समय तक इस दायरे में रह सकता है।

अब बात करते हैं चांदी की जो निवेशकों के लिए नया आकर्षण का केंद्र बन रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी अभी सोने के मुकाबले सस्ती और अंडरवैल्यूड है। इसका मतलब है कि चांदी की कीमत उसकी असली कीमत से कम है और इसमें बढ़ने की अच्छी खासी संभावना है। गोल्ड टू सिल्वर रेशियो यह बताता है कि एक ओस सोने में कितनी चांदी खरीदी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी यह रेशियो 80 के पार है जो ऐतिहासिक रूप से बहुत ज्यादा है। जब ऐसा होता है तो चांदी अक्सर सोने से बेहतर रिटर्न देती है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगले 6 महीनों में कॉमिक्स पर चांदी $35 से $38% तक जा सकती है। भारत में एमसीएक्स पर चांदी ₹15,0000 से ₹1,10,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच सकती है। 

अभी चांदी ₹90,000 से ₹92,000 के स्तर पर है। कुल मिलाकर तेजी से भाग रहे सोने के दाम अब कम होने लगे हैं। सोने की कीमतों में और गिरावट आएगी या तेजी यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।

Photo of author
"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।