राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में एक नाम जो कि सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना वो थे वैभव सूर्यवंशी कि उन्होंने 35 गेंदों के अंदर शतक जड़ दिया। 38 गेंदों में 101 रन उनके थे लेकिन कई सारे रिकॉर्ड जो है उन्होंने अपने नाम कर दिए। महज 14 साल की उम्र में यह खिलाड़ी पूरे देशभर में अब स्टार बन चुका है।
आपको बता रहे है कि कौन-कौन से रिकॉर्ड जो हैं उन्होंने तोड़ दिए हैं। 10 ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स हैं जो वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में तोड़ चुके हैं ,
सबसे पहले अगर आप देखें तो सेकंड फास्टेस्ट 100 इन्होंने आईपीएल की हिस्ट्री में बना दी है। 35 गेंदे खेल के इस 14 साल के युवा खिलाड़ी ने रिकॉर्ड बना दिया है। दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड अगर बनाएं तो यंगेस्ट प्लेयर टू स्कोर T20 सेंचुरी। 14 साल 32 दिन की उम्र में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने T20 फॉर्मेट में शतक उन्होंने जड़ दिया है। तीसरे रिकॉर्ड की बात करें तो फास्टेस्ट 50 बाय एन अनकैप्ड इंडियन इन आईपीएल फास्टेस्ट 50 हो गई है जी 17 गेंदों पर। इन्होंने फास्टेस्ट 50 जड़ी और अनकैप प्लेयर हैं। चौथे बड़े रिकॉर्ड की बात करें तो मोस्ट सिक्सेस बाय एन इंडियन इन सिंगल आईपीएल इनिंग्स। तो यह भी इनके नाम हो गया रिकॉर्ड 11 इन्होंने जड़ दिए।
यंगेस्ट टू हिट एन आईपीएल हाफ सेंचुरी अब ये भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है क्योंकि सबसे युवा खिलाड़ी यही हैं इस समय अगर में आप देखें 14 साल 32 दिन की उम्र में इन्होंने अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा छठे रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पर हाईएस्ट ओपनिंग स्टैंड फॉर राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलते हुए किया यशस्वी जायसवाल के साथ इनकी ओपनिंग पार्टनरशिप थी जो कि 166 रनों की गई। जिन्होंने ये मैच को एक तरफफ़ा बना दिया। अगर हम सातवें बड़े रिकॉर्ड की बात करें तो पहले 14 साल के खिलाड़ी हैं जिन्होंने जड़ा राशिद खान की गेंद पर ये अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट है। क्योंकि राशिद खान जो कि दिग्गज क्रिकेटर्स में आते हैं और एक 14 साल का युवा क्रिकेटर जिसके लिए एक बहुत मुश्किल काम होना था लेकिन उन्होंने बहुत आसान बना दिया।
आठवें रिकॉर्ड की बात करें तो 30 रन ओवर मतलब एक ओवर में 30 रन जड़े। इन्होंने वो भी करीम जन्नत के ओवर में और सबसे एक्सपेंसिव ओवर बना दिया। नौवें रिकॉर्ड की अगर हम बात करें तो भाई फास्टेस्ट मेड इन आईपीएल 100 बाय अ डेब्यू सीजन प्लेयर। डेब्यू कर रहे हैं, पहला सीजन खेल रहे हैं अभी नए-नए आए हैं और देखिए क्या इन्होंने जबरदस्त पारी खेली हैl इसके अलावा 10वां और आखिरी रिकॉर्ड की अगर बात करें तो मोस्ट रंस इन पावर प्ले बाय अ टीनएजर इन आईपीएल अह सबसे छोटे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी जो हैं इन्होंने मोस्ट सबसे ज्यादा रंस जो है वो पावर प्ले में बनाए।
इतने सारे रिकॉर्ड जो है जो वैभव ने बना दिए महज 14 साल की उम्र में और ये एक प्रेरणा भी है उन तमाम यंग क्रिकेटर्स के लिए जो कि मेहनत कर रहे हैं। कि अगर आप मेहनत कंसिस्टेंसी के साथ करेंगे तो मौका आपको भी मिलेगा और वैभव ने दिखा दिया कि वो बहुत आगे तक जाने वाले हैं। यह रिकॉर्ड्स अभी तो शुरुआत ही हुई है। उनके करियर की आईपीएल के अंदर अभी उनको मौका दिया राहुल द्रविड़ बतौर कोच ने और उसके बाद आप देखिए अभी तो यह तीसरा ही मुकाबला था जिसमें उन्होंने दमदार पारी खेल कर के शतक जड़ दिया और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।